whatsaap best tips and tricks



WhatsApp Tips & Tricks in Hindi

इस post में हम WhatsApp के कुछ tips और tricks के बारे में जानेंगे जो आपको WhatsApp के साथ और प्रिय बना देंगे. तो चलिए जानते हैं.

WhatsApp के 5 Awesome Tips और Tricks:

Group Chats और Notifications Mute करें.
Whatsapp Group Notification
कई बार आप Group Chats के notifications से आप बहुत तंग हो जाते हैं, जो बार बार आते है और आप कही और अपना ध्यान नहीं लगा पाते. तो इसके लिए आप एक particular समय के लिए Group Chats को mute कर सकते हैं. Android में, Group chat में, Menu button पर tap कीजिये और फिर hit button पर. उसके बाद आपके सामने नीचे दिए गए screenshot कि तरह box open हो जायेगा, जिसमे आपसे समय पुछा जायेगा कि कितने समय के लिए group को mute करना है. iPhone में group chat open कीजिये, उसके बाद Group Info screen खोलें, और similarly Mute पर tap कीजिये. फिर उसी तरह group को म्यूट करने का समय choose कीजिये.
एक Whatsapp number से दूसरे phone number पर migrate कीजिये.
यदि आपने अपना phone बदल लिया हो, तो यदि आप WhatsApp का नया account बनायेंगे तो आपके सारी old settings और groups, chats आदि नहीं रहेंगे. इसके लिए WhatsApp में एक feature है, आप अपने पुराने number से सारी information नए number पर migrate कर सकते हैं. बस होगा क्या कि आपका पुराना number delete हो जायेगा. Android में, Menu में जाईये, फिर settings में जाईये, फिर account में और फिर change number पर click कीजिये. इसके बाद आपके पास एक window open होगी, उसमे पहले box में अपना पुराना phone number enter कीजिये और दुसरे box में अपना नया phone number enter करके Done पर click कीजिये. iPhone में पहले settings में जाईये, फिर Account में और बाद में change number पर tap कीजिये. Android कि तरह ही पहले box में अपना पुराना number और दुसरे box में अपना दूसरा number भर करके Done कीजिये.Whats App Tips in Hindi
WhatsApp chats का backup कीजिये या Restore कीजिये.
आप अपनी whatsapp chats का backup कर सकते हैं और उन्हें restore भी कर सकते हैं. वैसे सुविधा के लिए WhatsApp automatic backups भी करता है. Android में settings में जाईये, और फिर Chat and Calls में जाईये. इस screen में आपके पास backup chats का option होगा उसपर tap कीजिये. यह backup केवल तभी restore किये जा सकते हैं यदि आप WhatsApp को uninstall करते हैं और फिर दूबारा install करते हैं. Similarly, आप iPhone में भी Settings पर जाकर, Chat Settings में जाकर और Chat Backup में जाकर, Back Up Now के option को दबा कर backup कर सकते हैं.Whats App Tips and Tricks
Chats का Shortcut बनाईये.
यदि आपके पास बहुत सारी chats है तो आप important chats के लिए shortcuts create कर सकते हैं और easily chats को manage कर सकते हैं. Android में chats का Tab open कीजिये और जिस chat का आप shortcut create करना चाहते हैं उसको long press कीजिये, आपके सामने एक menu सा open हो जायेगा, उसमे add chat shortcut पर click कीजिये और आपकी Home screen पर Chat का एक shortcut एक आप के icon कि तरह create हो जायेगा, आप use आप के icon कि तरह ही कही भी move कर सकते हैं.Whats App Tips and Tricks

Last Seen का Time छुपायें.

जब आप किसी person की chat को open करते हैं तो आप देखेंगे कि उसके उसके नाम के नीचे last seen का message display होता है कि उन्होंने WhatsApp कि Chat last कब देखी थी. आप इस time को हटा सकते हैं. सबसे पहले settings में जाईये, account में जाईये, और फिर privacy में जाईये. इसमें एक बात है कि आप भी दुसरे लोगों का last seen time नहीं ढेक पाएंगे.Whats App Tips and Tricks
तो ये थे WhatsApp के 5 Important tips और tricks. यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा हो तोFacebookTwitter और Google+ पर अवश्य share कीजिये. यदि आपको WhatsApp के कुछ खास tips और tricks पता हैं, तो हमारे साथ Comments के जरिये अवश्य share करें.


EmoticonEmoticon